शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी आज भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

बिश्केक  : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे हुए हैं। शुक्रवार यानी आज भी वह एससीओ सम्मेलन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

IND VS NZ : बारिश के कारण अब तक नहीं हो सका टॉस, आगे ऐसी रहेगी स्तिथि

ऐसा है आज का कार्यक्रम 

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को वह सुबह 10 बजे बिश्केक में अला अर्चा राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। जहां वह कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वहां एससीओ के सदस्यों के साथ संयुक्त फोटोग्राफी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 10 बजे वह एससीओ की एक गोपनीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और मंगोलिया के राष्ट्रपति कल्तमागीनी बत्तुला के साथ बैठक करेंगे।

World Blood Donor Day : किसी का बेटा बचा लोगे या किसी की माँ की जान, इसलिए जरूर करें रक्त दान

इसी के साथ कल्तमागीनी बत्तुला के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे एक विस्तृत बैठक में हिस्सा लेंगे और कुछ अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 3:55 बजे ईरान के राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं 4:30 बजे भारत किर्गिज व्यापार मंच का संयुक्त उद्घाटन करेंगे। शाम 6 बजे पीएम अला अर्का प्रेसिडेंशियल पैलेस में औपचारिक स्वागत में हिस्सा लेंगे। 6:20 बजे किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेंबेकोव के साथ बैठक करेंगे। 

आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने दिया चीन को झटका, सीपीईसी कॉरिडोर का विकास कार्य अटका

ना इनमें सोना है ना चांदी, फिर भी जींस की कीमत दुनिया भर में ला रही आंधी

अमेरिकी जनरल ने कहा, US पर हमला करना चाहता है ISIS

Related News