फॉक्सवेगन 'जेटा' का स्क्रेच आया सामने

चार पहिया निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन ने अपनी नई कार ज़ेटा के कुछ स्क्रेच जारी किये है. ख़बरों के मुताबिक कंपनी अपनी इस शानदार कार को डेट्रॉयट मोटर शो-2018 में पेश करने की तयारी कार रही है. ये मोटर शो 13 जनवरी से 28 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं कंपनी अगले साल के आखरी तक इस कार को लांच कर सकती है. कंपनी द्वारा जारी की गयी इस नई कार की तस्वीरों पर गौर करे तो समझ आता है की फॉक्सवेगन की ब्रांड न्यू ज़ेटा का डिजायन फॉक्सवेगन की पसात से काफी मिलता है.

ख़बरों के मुताबिक़ कंपनी अपनी इस नई ज़ेटा को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफार्म के तहत तैयार कार रही है. इंटरनेशनल मार्केट में नई ज़ेटा को 1.4 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और नई पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा. हालांकि फ़िलहाल भारत में ये कर कंटक लांच किए जाएगी इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सांझा नहीं की गयी है.

वहीं कुछ ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है की अगर ये नई ज़ेटा कार भारत में लॉन्च होती है तो इसमें 1.4 लीटर टीएसआई इंजन के अलावा 2.0 लीटर का TDI डीज़ल इंजन विकल्प के रूप में दिया जा सकता है.

 

कल सेल के लिए उपलब्ध होगी ये 500cc की बाइक

नए साल पर भारत आएगी ये बेहतरीन कार

नई कार खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

मारुती ने वापस बुलाई अपनी नई डिजायर कार

भारत में लॉन्च हुई Yamaha की दमदार सुपरबाइक

 

Related News