11 लाख रु में पेश हुई यह बाइक, जानिए ऐसा क्या है इसमें ख़ास ?

दोपहिया वाहनों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द डुकाटी ने इस साल भारत में अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर1100 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत सुनकर ही आप काफी हैरान रह सकते हैं. बता दें कि लॉन्च कि गए इस गाड़ी कि कीमत भारत में 10.91 लाख रु तय की हैं.  आपको बता दें कि यह बाइक Scrambler 1100 Special और Scrambler 1100 Sport नाम से दो अन्य मॉडल में भी उपलब्ध है.यह बाइक डुकाटी की भारत में अब तक की सबस सस्ती बाइक बताई जा रही है. 

कंपनी ने स्क्रैम्बलर 1100 के दोनो वेरिएंट यानी Scrambler 1100 Special और Scrambler 1100 Sport को क्रमश 11.12 लाख और 11.42 लाख रुपये में पेश किए हैं. इन बाइक्स में कई शानदार फीचर्स दिए गए है जो आपको भारत में इस रेंज की बाइक में नही देखने को मिलते है. 

स्क्रेम्ब्लेर 1100 बाइक के इंजन पर नजर डालें तो इसमें 1,079 सीसी का पावरफुल L-twin इंजन है. वहीं यह इंजन इस बाइक को शानदार 86 बीएचपी की पावर और 88 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं. इसके अलावा यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन और राइड-बाय-वायर फीचर से लैस बताई जा रही हैं. इसमें सेफ्टी कि लिए एबीएस, कॉर्निंग एबीएस और फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे.  इसके अलावा यह बाइक अपने खूबसूरत डिजाइन के लिए भी पसंद कि जा रही हैं. 

 

यह भी पढ़ें...

कल दस्तक देने जा रहा है Hero का इस तरह का पहला स्कूटर

बजाज से जुड़ी बड़ी खबर, ग्राहक जरूर पढ़ें एक बार...

इस दमदार बाइक का लुक ही दीवाना कर देगा आपको, वहीं कीमत से पकड़ लेंगे सर...

महज 40 हजार रु में TVS ने लॉन्च कर दिया Sport का स्पेशल एडिशन...

इस नए और दमदार फीचर के साथ Royal Enfield क्लासिक 350 ने ली एंट्री, जानिए कीमत

 

Related News