जाने कंप्यूटर पर स्क्रीन शॉट के शॉर्टकट्स !

स्मार्टफोन और उसके जैसी काफी सारी डिवाइस पर आप अपने स्क्रीन के यूजर इंटरफ़ेस का फोटो लेते है, तो इसे स्क्रीन शॉट कहते है, आम भाषा में अपने मोबाइल स्क्रीन का फोटो क्लिक करना कहलाता है,  हर प्लेट फॉर्म पर स्क्रीन शॉट्स लेना बेहद ही आसान काम है, विंडोज के बारे में हर कोई जनता है, पर इसके कीबोर्ड के शॉर्टकट्स शायद कम ही लोग जानते होंगे, 

 

* विंडोज पर Print Screen बटन को दबाकर, आप पुरे स्क्रीन का स्नैपशॉट ले सकते हो, 

 

* मैक एयर पर स्क्रीन शॉट लेने के लिए  Cmd + Shift + 3 को दबाते हुए पुरे स्क्रीन पर स्क्रीन शॉट ले सकते हो, अगर किसी चुनिंदा स्क्रीन का शॉट लेने के लिए आपको Cmd + Shift + 4 कमांड देना होता है, 

 

* हमारे द्वारा विंडोज का काफी लंबे समय से उपयोग में लिए जा रहा है, लेकिन यहाँ एक कोई एक शार्ट कट नहीं है कि सिंगल क्लिक पर आपको स्नेप शॉट्स मिल जाये .

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

Mario Run आपके एंड्राइड पर मिलेगा, इस तारीख को

रियर कैमरे से सेल्फी व एंड्राइड और iOS एप्प, केवल एक डिवाइस में

फेसबुक ने व्हाट्सएप्प के बाद एड किया ये नया फीचर, जाने!

एंड्रॉयड पर किसी खास ऐप पर ऑटोमैटिक अपडेट बंद करना, सीखे

 

​​

 

Related News