सेबी ने की बांड में निवेश के समय सावधानी बरतने की अपील

नई दिल्ली : हाल ही में म्यूचुअल फंड घरानों के मामले में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अपना बयान जारी किया गया है. इस ब्यान में यह कहा गया है कि घरानों को अन्य कम्पनियों के बांडपत्रो में किसी भी तरह के निवेशों को करते समय पूरी सावधानी से काम लेना चाहिए. साथ ही SEBI ने यह भी कहा है कि निवेश के फैसलों में जो जोखिम पैदा होता है उसको ध्यान में रखते हुए उसने जाँच की शुरुआत भी की गई है.

इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि कंपनियों के इन बॉन्डपत्रों की रेटिंग को एक दिशा देने के लिए जल्द से जल्द एक दिशानिर्देश भी जारी किया जाना है. क्योकि कंपनियां एक के बाद एक बांड जारी करने में लगी हुई है और इस हरकत से कई म्यूचुअल फंड योजनाओं को घाटे का अनुमान लगाया जा रहा है.

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों और डिबैंचर के ट्रस्टियों के कामों में भी अभी बहुत सी चीजों को लेकर सुधार किये जाने की जरुरत है. इस मामले में जल्द ही रेटिंग एजेंसियों के लिये दिशानिर्देश जारी कर दोए जायेंगे.

Related News