22 जून को आ रही है सेकंड जनरेशन की नई डस्टर

फ्रेंच की कार कम्पनी रेनो इन दिनों अपनी एसयूवी सेगमेंट की डस्टर पर काम कर रही है. ख़बरों के अनुसार रेनो आगामी 22 जून को रेनो सेकंड जनरेशन की डस्टर एसयूवी लांच करने जा रही है.

बताया जा रहा है कि पेरिस में होने वाले एक स्पेशल इवेंट के दौरान इस कार को पेश किया जायेगा. आपको बता दें कि नई डस्टर को इसी महीने की शुरुआत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.

हालाँकि डिज़ाइन को छुपाने के लिए इसे पूरी तरह से कवर किया गया था. डस्टर का कांसेप्ट रेनो के स्वामित्व वाली रोमानिया की कम्पनी डासिया ने तैयार किया था. यह कई देशों में किफायती एसयूवी के तौर पर काफी सफल रही है.

वहीं डस्टर को इंटरनेशनल बाजार में आये हुए सात साल हुए है और भारत में इसे पांच साल हो चुके है. इसलिए बदलते दौर में इसमें कई बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

फ़िलहाल इस नई डस्टर को यूरोप में उतारा जायेगा वहीं भारत में इसे अगले साल उतारने की सम्भवना है

टाटा की फ्लॉप नैनो की जगह लेगी ये इलेक्ट्रिक कार

ऑस्ट्रेलिया में लांच हुई नई स्विफ्ट, भारत में आएगी 2018 में

बजाज ने अपनी बाइक्स पर 4500 रूपये तक कम किये

 

Related News