कहा जाता है आचार्य चाणक्य के बताए कथन को अगर दिमाग में रखा जाए तो बहुत कुछ आसान हो सकता है. जी हाँ, दरअसल उन्होंने व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज के बारे में बताया हैं और चाणक्य नीति में हर समस्या का समाधान मिल सकता है लेकिन इंसान को केवल समझने की जरूरत है. ऐसे में जीवन में हर चुनौती में चाणक्य नीति सर्वश्रेष्ठ कही जाती है और उसे अपना लिया जाए तो जीवन सरल हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको चाणक्य के कुछ अनमोल वचनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने जीवन में शान्ति सुख ला सकते हैं आइए जानते हैं. * आचार्य चाणक्य के अनुसार ज्ञान इतना अधिक गहरा और अचूक हैं कि हर किसी को जीवन जीने की सही दिशा दिखाने में कामयाब हो जाता है. ऐसे में उनके अनुसार ज्ञान ही है जो कठिन मार्ग में दीपक का कार्य करता हैं इस वजह से ज्ञान जहाँ से मिले उसे वहीं से ले लेना चाहिए, इससे व्यक्ति सुखी और शांत रहता है. * चाणक्य नीति के अनुसार अन्न की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. कहा जाता है अन्न की बर्बादी करने से घर में सुख समृद्धि का वास नहीं होता हैं हमेशा मनुष्य को भूख के मुताबिक ही भोजन थाली में लेना चाहिए. * इसी के साथ चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को ज्ञानी मनुष्य की बातों का अनुसरण करना चाहिए और बात माननी चाहिए, क्योंकि ज्ञानी व्यक्ति से बहुत कुछ सिखने को मिलता है. * चाणक्य के अनुसार पति पत्नी के मधुर रिश्ते में अगर कपट का स्थान बन जाता हैं और वो एक दूसरे से बातें छुपाते हैं तो वो रिश्ता नहीं चल पाता हैं और ऐसे में घर में कभी भी सुख समृद्धि नहीं होती हैं. * चाणक्य कहते हैं जिस घर में धन गलत कार्यों में प्रयोग किया जाता हैं उस घर में हमेशा कलह नहीं रहती है और धन का आगमन नहीं हो पाता है. Vastu Tips: इन बातो का रखे ध्यान मिलेगी सफलता घर में नुक्सान के कारण हो सकते है यह कुछ चीजे यह है दिसंबर में घर और व्हीकल खरीदने के शुभ मुहूर्त