धारा 144 के बीच सपा नेता को मारी गोली

गाजियाबाद : बाबा राम-रहीम को मिली सजा के बाद हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी और मौत की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को हाईअलर्ट पर रहने को कहा गया था , लेकिन इसके बाद भी पुलिस के अलर्ट नहीं होने से धारा-144 लागू होने के बीच शुक्रवार शाम को बदमाशों द्वारा सपा नेता और कारोबारी गौरव गोयल को गोली मारने का मामला सामने आया है. फ़िलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी कारोबारी और सपा नेता गौरव गोयल शुक्रवार शाम अपने घर के बाहर खड़े होकर अपने एक दोस्त से बात कर रहे थे. दोस्त के जाने के बाद बाइक सवार दो बदमाश आए और उन पर गोली चला दी. परिजनों ने उन्हें तुरंत कविनगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया.

इस घटना के बारे में पुलिस के अनुसार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की होगी. दरअसल बदमाशों ने दोस्त के हटने के बाद ही उन पर गोली चलाई है. इससे ऐसा शक है कि रेकी की है. कविनगर थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

यह भी देखें

गुस्साए प्रेमी ने अपनी विवाहित प्रेमिका सहित पुरे परिवार को आग में झुलसा

शादी और हनीमून के बाद, लड़की करती थी यह गन्दा काम

 

Related News