गुलशन कैफे का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में ढेर

ढाका : पुलिस की और से दावा किया गया है कि उन्होंने गुलशन कैफे अटैक के मास्टरमांइड को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. आपको बता दे कि 6 आतंकवादियो ने 1 जुलाई 2016 को रात में डिप्लोमेटिक एरिया में एक कैफे में फायरिंग की थी. इसमें एक भारतीय लड़की सहित 22 लोगो के मारे जाने की खबर थी. इसमें 17 विदेशी भी मारे गए थे. वही बाद में सिक्युरिटी फोर्सेस द्वारा जवाबी कारवाही में 9 आतंकी मारे गए थे.

वही इससे पहले पुलिस ने एक अन्य मास्टरमांइड को रेड में मार गिराया था. इस आतंकवादी का नाम तमीम अहमद था. जो की कैफे पर हमला करने वाले आतंकियों के साथ में ही रहता था. तमीम कनाडियन-बांग्लादेशी था जो कि कैफे अटैक का एक अन्य मास्टरमांड माना जाता है.

तमीम पर पुलिस ने नगद इनाम का भी एलान किया था. यह कैफे पर हमला करने वाले आतंकियों के साथ ही उन्हों के फ्लेट में रहता था. यह कल्याणपुर में मारे गए 9 आतंकियों का सरगना माना जाता रहा है. तमीम कैफे के आतंकियों से लगातार मिलता था और उन्हें हथियार और एक्सप्लोसिव भी मुहैया कराता था.

 

Related News