झारखण्ड में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर

रांची:  झारखंड में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के मध्य आज मंगलवार सुबह हुई एनकाउंटर में जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ झारखंड के सिंघभूम जिले में हुआ है। दोनों ही तरफ से हुई फायरिंग में सुरक्षाकर्मियों ने तीन नक्सलियों को मौके पर ही मार गिराया है। नक्सलियों के पास से दो एके-47, एक 303 राइफल और दो पिस्तौल बरामद हुई है।

पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगा ब्रेक, आज इतने है दाम

एकनाउंटर के बाद भी इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ खूंटी-चाईबासा के पास हुई है, जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने अंजाम दिया है। 

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूती

सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल के संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाकर्मियों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की टीम तलाशी अभियान पर निकली थी, वहीं नक्सलियों ने जवानों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जो मुठभेड़ में तब्दील होगी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया।

खबरें और भी:-

सप्ताह की शुरुआती में गिरावट के साथ खुला बाजार

बजट 2019: जनरल बीमा कंपनियों को 4,000 करोड़ दे सकती है केंद्र सरकार

सैलरी 28 हजार रु, जूनियर एनालिस्ट के लिए वैकेंसी

Related News