बदल गई बिहार के नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राज्यसभा के सांसद शरद यादव की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव हो गया है। तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सुरक्षा व्यवस्था भी बदली गई है। ये ऐसे नेता हैं जो कि बिहार और केंद्रीय राजनीति में अहम स्थान रखते हैं। गौरतलब हे कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली थी।

एनएसजी के 30 सदस्यीय दल ने सुरक्षा व्यवस्था को कवर कर लिया। बदली व्यवस्था के तहत लालू प्रसाद को जेड प्लस सुरक्षा के बदले अब जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। तो दूसरी ओर सांसद शरद यादव को वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसके बाद इस तरह का परिवर्तन कर दिया गया है। सुरक्षा कार्य में लगे अधिकारियों को नई व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नई व्यवस्था में वाई प्लस श्रेणी के तहत 8 वीआईपी को सीआरपीएफ के सिक्योरिटी कवर दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के स्तर पर समीक्षा के बाद बिहार समेत देश के 8 वीआईपी की सुरक्षा में कटौती की गई है।

4 वीआईपी की जेड श्रेणी की सुरक्षा को वाई श्रेणी कर दी गई है। इनमें दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंगए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी व जामा मस्जिद के शाही इमाम शामिल हैं।

अर्जुन रामपाल का आज जन्मदिन

जानिए, अभिनेता अर्जुन रामपाल के बारे में ये खास बातें

जदयू के प्रचार के लिए गुजरात नहीं जाऐंगे सीएम नीतीश

Related News