राफेल के स्वागत की तैयारी, छावनी ने तब्दील हुआ अंबाला एयरबेस, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

नई दिल्ली: विश्व के सबसे शक्तिशाली फाइटर जेट विमानों में से एक राफेल की पहली खेप बुधवार सुबह भारत पहुंचने वाली है. सभी पांच विमानों ने सोमवार को फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भरी थी. सात घंटे की यात्रा करके पांचों विमान UAE पहुंचे और इसके बाद ये भारत में लैंड करेंगे. पांचों विमान अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे. विमानों की लैंडिंग से पहले अंबाला एयर फोर्स स्टेशन के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है.

अंबाला जिला प्रशासन ने एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है, साथ ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर बैन लगा दिया है. इलाके में 4 से अधिक लोगों के जमा होने पर मनाही है. इसके साथ ही अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है. एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन या अन्य किसी तरह की उड़ान पर पूरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा.

आपको बता दें कि भारत को फ्रांस से 36 राफेल विमान मिलने हैं, जिनमें से 5 अभी भारत पहुंचने वाले हैं. सभी 36 विमानों की डिलीवरी 2021 तक पूरी हो सकती है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद अभी राफेल का जत्था यूएई के अल दफरा हवाई अड्डे पर है. राफेल विमान बुधवार सुबह UAE से उड़ान भरेंगे और कुछ देर में अंबाला पहुंच जाएंगे. ये पांचों राफेल विमान कुल 7 हजार किलोमीटर की दूरी निर्धारित करके कल अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे.

कोरोना काल में PF का सहारा, पिछले चार महीने में लोगों ने निकाले इतने रुपए

23 कंपनियों में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी, वित्त मंत्रालय कर रहा तैयारी

वेतन कटौती में इंडिगो ने किया इजाफा, अब 35 फीसद तक कटेगी सैलरी

 

Related News