1- आस्था रखकर ही प्रार्थना की जानी चाहिए । 2- कुतर्क से प्रभु की प्राप्ति कभी संभव नहीं । 3- प्रभु के लिए परम भक्ति साकार हो जायेगी तो प्रभु उपलब्ध हो जाते हैं । 4- हमारी बुद्धि प्रभु को छोड़कर अन्यत्र नहीं जानी चाहिए । 5- संसार में सब कुछ के एकमात्र मालिक परमात्मा हैं । 6- प्रभु का वंदन प्रभु को भक्त के वशीभूत कर देता है । 7- अन्त:करण से प्रभु को याद करने से जीवन के सारे कलह शांत हो जाते हैं । 8- हमें प्रभु से प्यार और प्रभु की सेवा करनी चाहिए । 9- प्रभु सच्चे भक्त को अपनी अनुभूति देते हैं और अपना आभास भी कराते हैं । 10- प्रभु अपनी कृपा एक कृतज्ञ जीव पर करते हैं । ये है पावरफुल 'बैटमैन' कवच, जिसके सामने आते ही दम तोड़ देगा 'कोरोना वायरस' ! मां के सामने ही बदमाश ने किया बेटी का अपहरण CAA : उपद्रवियों पर सरकार ने कसा शिंकजा, हुड़दंग पर भरना पड़ेगे लाखों रुपये