यह पहली तस्वीर है मुम्बई के समुद्री किनारे की जहां बैठकर लोग वहां आने वाली लहरो का आनंद लेते है। दूसरी तस्वीर में बारिश में कुछ यात्री समुद्री तट पर बैठने के मज़े लेते है, तो कुछ लोगो को वहां समुद्री तट पर घूमना बहुत पसंद आता है। तीसरी तस्वीर में समुद्र के किनारे पर कपल हाथ में छाता लिए बारिश का मौसम एन्जॉय करते नज़र आ रहे है। चौथी तस्वीर कोलकाता की है यहाँ बारिश के दौरान एक बच्चा अपने छोटे भाई को प्लास्टिक की पन्नी में रोल कर उसे बारिश से बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। पांचवी तस्वीर में मुम्बई की लडकियां समुद्र के किनारे आने वाली भारी लहरो का पूरा आनंद ले रही है। छटवी तस्वीर में एक बच्चा बरसात के दिनों में अपने स्कूल के बाद घर जाने का लुफ्त कुछ इस कदर उठा रहा है। सातवी तस्वीर में कश्मीर के अनंतनाग में इतनी ज्यादा बारिश हो रही है की गाड़िया कुछ इस तरह ही चल रही है। आठवी तस्वीर में सौराष्ट्र में भारी वर्षा के बाद यह बस कुछ इस कदर फंस गयी थी। नोवी तस्वीर में मुम्बई में बारिश के दौरान एक आदमी बस स्टॉप पर कुछ इस अंदाज में आराम करते हुए नज़र आया है। दसवी तस्वीर में गोंडल में कुछ इस तरह की वर्षा हुई है, लगता है ओवलोड हो गयी है। ग्यारवी तस्वीर में सूरत में भारी बरसात के बाद सहारा दरवाजा पर बने प्लेटफार्म के शिवाजी के स्टेच्यू की यह हालत हो गयी है। बाहरवी तस्वीर में कोलकाता की भारी वर्षा में पुलिसवालों को भी छाते की जरुरत पड़ रही है। इस गांव में नहीं जा सकते भारतीय पुरुष बारिश के देवता को शर्मिंदा करने यहाँ नग्न हो रही लड़कियां