देखिए ये विडियो कि कैसे इस स्टार्टअप ने उड़ने वाली कार बना दी

सिलकन वैली का स्टार्टअप 'किटी हॉक' अपनी उड़ने वाली कार 'फ्लायर' से उड़ान भरने को तैयार है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एक विडियो रिलीज किया था इसमें एक्सपर्ट सिमेरन मॉरिसे इस फ्लाइंग कार की टेस्ट ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। 

क्या कहते है एक्सपर्ट सिमेरन मॉरिसे- इस फ्लाइंग कार को लेकर मॉरिसे ने कहा कि इससे पहले मैंने कभी टॉय हेलिकॉप्टर भी नहीं उड़ाया, लेकिन इस कार को सीखने में मुझे कुछ ही घंटे लगे। आगे वे कहते है कि इसे उड़ाने के लिए किसी विशेष लाइसेंस की भी आवश्यकता भी नहीं होगी।

बता दे कि किटी हॉक की इस फ्लाइंग कार को पहली बार चलाने वाले कुछ लोगों में मॉरिसे शामिल हो गई हैं। उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि इसे चलाते वक्त ऐसा लगा जैसे कि मैं कोई उड़ने वाली बाइक चला रहा हूं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कार 100% इलेक्ट्रिक पावर्ड है और हेलिकॉप्टर की तरह वर्टिकली उड़ती व लैंड करती है। 8 रॉटर्स की सहायता से उड़ने वाली यह कार पानी से उड़ाई व पानी पर उतारी जा सकती है। उन्होंने बताया कि ये कार साल 2017 के अंत तक लोगों के सामने पेश की जा सकती हैं। 

 

भारत में लग्जरी कारें हुई 1 करोड़ रुपए तक सस्ती, जानिए क्यों?

स्कोडा हाइब्रिड अवतार में जल्द लांच करेगीं सुपर्ब, जानिये खूबियां

मारुति‍ ने अपनी नई Swift Dzire को किया शोकेस, जाने कब से होगी बुकिंग शुरु

बाइक का क्रेज : ज्यादा कीमते होने के बाद भी बिक रही है ये बाइक

 

Related News