भागवताचार्य इंद्रदेवाश्वरानंद के पैरों में स्वास्तिक चिह्न देख भड़के लोग, मचा हंगामा

लखनऊ: माता सीता एवं द्रौपदी को लेकर भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि सोशल मीडिया पर शनिवार प्रातः से ही वृंदावन के एक और भागवताचार्य इंद्रदेवाश्वरानंद की तस्वीर वायरल हो गई। तस्वीर में भागवताचार्य के पैरों में स्वास्तिक चिह्न बना हुआ है। जिसे देखकर लोगों में आक्रोश है। लोग पैरों में स्वास्तिक चिह्न बनाने वाले भागवताचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बृज ब्राह्मण महासंघ के संस्थापक चंद्र नारायण शर्मा चीनू ने बताया था कि स्वास्तिक चिह्न सदियों से भारतीय संस्कृति तथा सभ्यता में पूजनीय रहा है। उसका इस प्रकार किसी एक व्यक्ति के चरणों पर बनाए जाना अशोभनीय है। नगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हर शुभ मांगलिक कार्य के शुभारंभ पर हिंदू संस्कृति में स्वास्तिक चिह्न बनाए जाने की प्राचीन गौरवमयी परंपरा रही है किन्तु भागवताचार्य के चरण पर स्वास्तिक चिह्न बनाना भारतीय संस्कृति तथा भक्ति परंपरा का अपमान‌ है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

इसके साथ ही श्री कृष्ण सेना के संस्थापक संजीव सिंह बाबा का कहना है कि भागवताचार्य ने अपने पैरों में स्वास्तिक चिह्न बना कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिसके लिए उन्हें कड़ी से कड़ी कानूनी तौर पर सजा मिलनी चाहिए। वही इस घटना पर कई लोग आक्रोशित हो रहे है।

VIDEO! ‘मोटी मंत्री के लिए नहीं लाई केक’, स्मृति इरानी को लेकर बोली ये बच्ची

हिमाचल प्रदेश में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती भाजपा, कट सकता है 12 विधायकों का पत्ता

दिवाली से पहले आम जनता को बड़ा झटका, बढ़ गए दूध के दाम

Related News