सीहोर में ये हालात देख काँप उठी लोगों की रूह, प्रशासन भी नहीं संभाल पाया जनसैलाब

सीहोर: जहां नजर दौड़ाओ दूर तक केवल नरमुंड ही नरमुंड नजर आ रहे। सड़क किनारे कोई बेसुध पड़ा है तो कोई चीख-पुकार रहा है। बच्चे बेहाल हैं और वृद्ध सहायता मांग रहे हैं। लाखों जानें, हजारों गाड़ियां महाजाम में फंसी हुई हैं। ये हालात कुबेरेश्वर धाम से भोपाल की तरफ आने वाले 20 किलोमीटर लंबे रास्ते पर जहां-तहां नजर आ जाएंगे।

इंदौर-भोपाल फोरलेन पर सीहोर के चौपाल सागर चौराहे से आष्टा के पहले तक 8 घंटे ऐसा ही जाम रहा। क्योंकि सीहोर के चितावलिया हेमा गांव में बने कुबेरेश्वर धाम में बृहस्पतिवार से आरम्भ हुए रुद्राक्ष महोत्सव में 20 लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं। खुद सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह इस आंकड़े की पुष्टि कर रहे हैं। धाम में बेकाबू भीड़ की वजह से हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि यहां एक महिला की मौत हो गई, कई लापता हैं। दिनभर 5 भक्तों की मौत की अफवाह उड़ती रही, मगर देर रात तक किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की।

वही मृतक की पहचान महाराष्ट्र के मालेगांव निवासी 54 वर्षीय माला बाई खांडेकर के तौर पर हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह से हार्ट अटैक बताया गया है। यहां की अव्यवस्था की वजह से सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी अपना कुबेरेश्वर धाम का दौरा रद्द करना पड़ा। भीड़ में सैकड़ों लोग गुम हुए हैं। सीहोर एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि 1500 का फोर्स लगा हुआ है। इनमें 500 जवान सीहोर के हैं, जबकि 1000 पीएचक्यू से बुलाए हैं। मगर, सड़क पर पैदल चलने वाले लाखों हैं, इसलिए महाजाम लगा। वही ये वीडियो देखकर लोग काँप उठे, तथा वहा उपस्थित लोग इस हालत को देख घबरा गए। 

'रामचरितमानस' जलाने का विरोध करने की सजा ! 2 महिला नेताओं को अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला

प्रशासन की समझाइश पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने बंद किया रुद्राक्ष बांटना

'रामचरितमानस' जलाने का विरोध करने की सजा ! 2 महिला नेताओं को अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला

Related News