आज क्रिकेट के मैदान पर फिर भिड़ेंगे सहवाग और शोएब

भारत के पूर्व महान और विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. वीरू के फैन उन्हें फिर क्रिकेट के मैदान पर रनो की बरसात करते हुए देखते नजर आएंगे. आज से स्विस एल्प्स के विश्व प्रसिद्ध सेंट मोर्टिज में महान खिलाड़ियों के क्रिकेट खेल का जमावड़ा लग चुका हैं. यह बर्फीले मैदान पर दो दिनों 8 और 9 फरवरी को क्रिकेट जगत की कई महान हस्तियां क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी. 

इन महान हस्तियों में जो नाम सबसे ज्यादा चर्चित हैं, उनमें वीरेंद्र सहवाग, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, लसिथ मलिंगा, माइकल हसी का नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. वहीं, इन हस्तियों में सबसे अधिक चर्चित जोड़ी भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की मानी जा रही हैं. इन दोनों के बीच एक बार फिर सभी क्रिकेट फैंस को जोरदार टक्कर देखने की उम्मीद हैं. शोएब अख्तर रॉयल्स XI टीम का हिस्सा हैं. वहीं, सहवाग डायमंड XI की और से खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों टीमों की बीच फ़िलहाल मुकाबला थोड़ी देर पहले 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो चुका हैं. 

कब-कहां-कैसे देखें मैच...

मैच की शुरुआत दोपहर 3.30 बजे (आईएसटी) होगी और भारत में इनका प्रसारण सोनी ईएसपीएन और सोनी सिक्स एचडी पर होगा.

टीमें इस प्रकार हैं:

शाहिद अफरीदी रॉयल्स XI: शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), नाथम मैक्कुलम (न्यूजीलैंड), ग्रांट इलियट  (न्यूजीलैंड), मोंटी पनेसर (इंग्लैंड), ओवेस शाह (इंग्लैंड), मैट प्रियर (इंग्लैंड), एडेन एंड्रयूज (स्विटजरलैंड).

वीरेंद्र सहवाग डायमंड XI: वीरेंद्र सहवाग (भारत), जहीर खान (भारत), मोहम्मद कैफ (भारत), अजीत अगरकर (भारत), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया), एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), मिथुन मनहास (भारत), रमेश पोवार (भारत), रोहन जैन (स्विटजरलैंड).

BCCI ने किया 'गुरु' द्रविड़ को करोड़ों का भुगतान

विराट ने छोड़ा 'दादा' को पीछे, देखने को मिली गजब की फिटनेस

यह अनोखा दोहरा शतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी झूलन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. 

Related News