भारत में लांच हुआ सेल्फी एक्सपर्ट ओप्पो एफ-5 स्मार्टफोन

भारत में लांच हो गया है, ओप्पो का एफ-5 जो सेल्फी एक्सपर्ट है. भारत में इसे फ्लिपकार्ड पर और सभी  रिटेल स्टोर पर उपलब्ध करवाया जायेगा. 6 जीबी रैम वेरिएंट स्मार्टफोन को फिजिकल रिटेल स्टोर पर दिसम्बर में लांच किया जायेगा. इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इसके पहले अक्टूबर में ओप्पो ने इसे फिलीपींस में लॉन्च किया था.

ओप्पो एफ-5 के फ्रंट कैमरे में एआई क्षमता वाली ब्यूटिफिकेशन तकनीक है, एक मीडियाटेक एमटी 6737टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. ओप्पो एफ-5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम (नैनो), स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है. ओप्पो एफ-5 में 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल्स) एलटीपीएस 'फुल स्क्रीन' डिस्प्ले होगा. स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, रियर पर डुअल एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा है साथ ही फोन में एक आइरिस टूल है जिससे तस्वीरों में आंखें ज़्यादा चमकदार दिखाई देगी.

ओप्पो एफ-5 की भारत में कीमत 19,990 रुपये होगी, जिसमे 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट शामिल होंगे.

लांच से पहले ही कम्पनी साईट पर लिस्ट किया गया Oppo R11s

लीक हुए ओप्पो R11s और R11s प्लस के स्पेसिफिकेशन

अब फोन पहचानेगा यूज़र की स्किन टोन, उम्र और जेंडर

Related News