नई दिल्ली: भारत के पूर्व नौसैनिक अधिकारी और पाकिस्तान की जेल में मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव के मामले पर अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत(ICJ) के आए फैसले का विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने स्वागत किया है। जिनमें पीएम मोदी, राहुल गांधी और उपराष्ट्रपति वैंकया नायडु समेत कई नेता शामिल हैं। गौरतलब है कि बुधवार को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत(ICJ) में कुलभूषण मामले की सुनवाई हुई थी जिसमें 16 जजों की ज्यूरी में से 15 जज भारत के पक्ष में सहमत होते हुए कुलभूषण को मिली फांसी की सजा पर रोक लगा दी। इसे भारत की एक बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। हालाकि भारतीय पक्ष अब भी पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण की सुरक्षा पर सशंकित है। कोर्ट के फैसले का भारत में वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट के माध्यम से इस तरह स्वागत किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस फैसले से 'सच्चाई और न्याय' की जीत हुई और हम फैसले का स्वागत करते हैं। राहुल गांधी ने इस फेसले का स्वागत करते हुए उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि यह फैसला उनके घर में खुशी के पल के साथ उनके रिहा होने की उम्मीद लाएगा। I welcome the ICJ verdict. My thoughts tonight are with #KulbhushanJadhav , alone in a prison cell in Pakistan & with his distraught family for whom this verdict brings a rare moment of relief, joy & renewed hope, that he will one day be free to return to his home in India