सेंसेक्स 128 अंकों की तेजी के साथ 27,916 पर हुआ बंद

शेयर बाजारों में आज बुधवार को ग्रीन जोन में कारोबार हुआ. सेंसेक्स 128 अंकों की तेजी के साथ 27,916 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक की तेजी के साथ 8,566 के स्तर पर बंद हुआ|

बुधवार सुबह एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच निवेशकों की ओर से लेवाली बढ़ने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में आज के शुरुआती कारोबार में 117 अंक की बढ़त दर्ज हुई.सेंसेक्स लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बरकरार रखते हुए 117.09 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 27,904.71 पर पहुंच गया. सूचकांक में पिछले सत्र में 40.96 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी|

उधर, एनएसई निफ्टी 29.05 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 8,557.60 पर चल रहा था. कारोबारियों के अनुसार निवेशकों की ओर से बड़े शेयरों में लेवाली बनाए रखने और मानसून की अच्छी प्रगति से कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा|

Related News