सेंसेक्स 73 अंक गिरकर बंद हुआ

नई दिल्ली:  वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चला. बढ़त के साथ शुरुआत होने के बावजूद बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखी गई.

बता दें कि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.54 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.67 फीसदी गिरकर बंद हुआ.बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों में गिरावट देखी गई.कमजोरी भरे माहौल में एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.97 फीसदी दर्ज की गई. फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, आरकॉम, जिंदल स्टील, वक्रांगी, यूनियन बैंक, सेल, आरपावर, जीएमआर इंफ्रा, टोरेंट पावर, कैनरा बैंक 11.57-3.64 फीसदी तक गिरे. निफ्टी एफएमसीजी में 0.72 निफ्टी ऑटो में 0.64 फीसदी, फार्मा में 1.83 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई

उल्लेखनीय है कि आज गुरुवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 35,246 के स्तर पर बंद हुआ , जबकि निफ्टी 25 अंक गिरकर 10,716 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही. बीएसई 73 अंक गिरकर 35,246 के स्तर पर बंद हुआ , जबकि एनएसई 25 अंक गिरकर 10,716 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

उबर जल्द ही लाएगी उड़ने वाली टैक्सी

रिटायर्ड बैंक अधिकारियों की जाँच करेगा सीवीसी

 

Related News