सेंसेक्स 251 अंकों पर हुआ बंद

कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह सेंसेक्स और निफ़्टी में तेजी देखी गई . हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.

आज शुक्रवार सुबह 10:16 बजे सेंसेक्स 156अंकों की तेजी के साथ 35417 पर कारोबार कर रहा था . वहीं निफ़्टी 34 अंक की तेजी के साथ 10851पर कारोबार कर रहा था . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 156अंकों की तेजी के साथ 35417पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 34अंक की तेजी के साथ 10851पर कारोबार कर रहा था.

हफ्ते के आखिरी  कारोबारी दिन जब कारोबार बंद हुआ तो 251 अंकों की बढ़त के साथ 35511 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ़्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 10894 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 251अंकों की तेजी के साथ 35511 के स्तर पर बंद हुआ ,वहीं एनएसई 77अंक की तेजी के साथ 10894पर बंद हुआ.

यह भी देखें

जानिए जीएसटी बैठक में क्या हुआ सस्ता - महंगा

व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया बिज़नेस एप

 

 

Related News