सेंसेक्स 182 अंक गिरा

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरूवार को बाजार में शुरुआत में गिरावट का रुख देखने को मिली है, जबकि कल भी कारोबार बन्द के दौरान भी गिरावट दिखाई दी थी. बाजार में उतार- चढाव जारी है.

आज हफ्ते के चौथे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली. शुरूआती दौर में आज 11 : 35 बजे सेंसेक्स 37 अंक की गिरावट के साथ 29606 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह भी 14 अंक नीचे जाकर 9189 पर कारोबार कर रहा था .इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी गिरावट दिखी. बीएसई 37 अंकों की गिरावट के साथ 29606 पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 14 अंक की गिरावट के साथ 9189 पर कारोबार कर रहा था

. बता दें कि गुरूवार को जब कारोबार बंद हुआ तो आज भी सेंसेक्स में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 182 अंक गिरकर 29461 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ़्टी 52 अंक गिरकर 9150 पर बंद हुआ .इसी तरह बीएसई 182 अंक गिरकर 29461 पर बंद हुआ .जबकि एनएसई 52 अंकों की गिरावट के साथ 9150 पर बंद हुआ.

यह भी देखें

30 अप्रैल तक बैंक खाते को आधार से करें लिंक , वर्ना खाता हो जाएगा बंद

सेंसेक्स में जारी रही गिरावट

 

Related News