सेंसेक्स 284 अंक गिरा

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का नजारा दिखाई दिया .कारोबार की शुरुआत में आज बुधवार को सेंसेक्स 37.81 अंक यानी 0.11 फीसदी गिरकर 33,279.39 पर और निफ्टी 16.30 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर 10,232.95 पर खुला था . शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 115 अंक तक लुढ़ककर 33201 पर पहुंच गया था . मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली दिख रही है.

बता दें कि आज बुधवार को कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 32991 अंक तक लुढ़क गया. बैंकिंग शेयरों में दबाव का असर आज बाजार पर देखने को मिला.आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने की खबर से बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली.दो दिनों में आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक 6 फीसदी तक टूट गया.

उल्लेखनीय है कि आज बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 33033 के स्तर पर बंद हुआ.वहीं निफ़्टी 95 अंक गिरकर 10154 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 284 अंक गिरकर 33033 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई 95 अंक गिरकर 10154 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

ऐक्सिस बैंक पर लगाया 3 करोड़ रुपये का जुर्माना

शेयर बाजार में गिरावट का नज़ारा

 

Related News