नईदिल्ली: देश के शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी जहां गिरावट देखने मिली है वहीं अब इसका असर सोने पर भी दिखाई देने लगा है। मंगलवार को जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक नीचे खुला और निफ्टी 10200 के नीचे चला गया वहीं सोने की कीमत में भी मांग तेज हुई है। 759 अंकों की भारी गिरावट के साथ 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स फेस्टिव सीजन के चलते सोने के भाव एक बार फिर चढ़ गए हैं। वहीं मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट दिखाई दी है। हालांकि दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। दो दिनों में शेयर बाजार में लगातार हो रही गिरावट के चलते बाजार में स्थिति दयनीय बनी हुई है। वहीं त्योहारी सीजन पर सोने के भाव में भी इजाफा हुआ है। बाजार में मचा तहलका, 1000 अंक गिरा सेंसेक्स जानकारी के अनुसार बाजार में सोने की तेज मांग व सकारात्मक रुझान से ही इसके दामों में बढ़ोत्तरी हुई है साथ ही स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से तेज खरीदारी के कारण मंगलवार को सराफा बाजार में सोना 130 रुपये उछलकर 32,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है। इसके अलावा बढ़त के साथ चांदी 250 रुपये चढ़कर 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर हो गई है। खबरें और भी फेस्टिव सीजन से बाज़ार में आई रौनक, सेंसेक्स 297 तो निफ़्टी 72 अंक बढ़कर बंद सोमवार को शेयर बाजार की हुई धीमी शुरूआत, 74 के पास पहुंचा रूपया बाज़ार में आई बहार, सेंसेक्स 732 तो निफ़्टी में 238 अंकों की मजबूती के साथ बंद