कोरोना की मार से फिर बिखरा बाज़ार, 1300 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बीते कई दिनों से बाजार में गिरावट का दौर जारी था। किन्तु आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स 490.75 अंक यानी 1.60 फीसदी की मजबूती के साथ 31,069.84 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 153.30 अंक यानी 1.71 फीसदी की मजबूती के साथ 9120.35 के स्तर पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1,374.20 टूटकर 29,204.89 पर कारोबार कर रहा था।

हालाँकि, इसके बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद 148 पहुंच गई है और 5700 से अधिक को निगरानी में रखा गया है। इनमें 122 भारतीय और 25 विदेशी शामिल हैं। 14 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं, तीन लोगों की जान जा चुकी है। इंडियन आर्मी में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है। इससे मार्केट में कई दिनों से उथल-पुथत का दौर जारी है।

दरअसर भारत, दक्षिण कोरिया और रूस को छोड़कर विश्व के बाकी बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई थी। इसके चलते आज घरेलू बाजार बढ़त पर खुला था। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1,048 अंक (5.20 %) की बढ़त लेकर 21,379.30 पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नैस्डैक कंपोजिट 430 अंक की बढ़त के साथ 7,334 पर और एसएंडपी 5.99 फीसदी या 143 अंक ऊपर 2,529.17 के स्तर पर बंद हुआ था। किन्तु बाद में घरेलू बाजार लाल निशान पर पहुंच गया।

मध्यप्रदेश संकट: कमलनाथ के वकील बोले, कोरोना से जूझ रही दुनिया, क्या इस वक़्त फ्लोर टेस्ट जरूरी ?

भीमा कोरेगांव मामला : एनसीपी प्रमुख शरद पवार को इस दिन आयोग के सामने होना होगा पेश

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्या हुआ उतार-चढ़ाव ? यहाँ जानें आज के भाव

Related News