कोरोना ने बाज़ार में मचाया कोहराम, 2000 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई: कोरोना वायरस के चलते भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन भी खौफनाक साबित होता दिख रहा है. दरअसल, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2000 अंक से अधिक टूटकर 26 हजार अंक के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी में भी 575 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. नुकसान के साथ निफ्टी 7,890 अंक पर पहुंच गया.

हालांकि, कारोबार के दो घंटे बाद बाजार में निचले स्तर से रिकवरी भी हुई, किन्तु शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो ये रिकवरी अस्थायी है. जानकारों का कहना है कि कारोबार के अंत में बिकवाली हावी हो सकती है. कारोबार के प्रारंभिक 15 मिनटों में BSE इंडेक्स पर सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इस दौरान बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और HCL सबसे ज्यादा नुकसान में थे. बता दें कि अफवाह के चलते बीते बुधवार को कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक के शेयर लगभग 33 फीसदी तक लुढ़क गए थे.

इस दौरान सबसे कम ​नुकसान वाले शेयरों में पावरग्रिड, सनफार्मा, एनटीपीसी, इन्फोसिस शामिल रहे . डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर जा पहुंचा. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 69 पैसे की गिरावट के साथ 74.95 के स्तर पर खुला.वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 74.26 के स्तर पर बंद हुआ था.

YES Bank पर लगी तमाम पाबंदियां हटी, पैसे निकालने की लिमिट भी ख़त्म

कोरोना के खौफ से 'डिजिटल पेमेंट' में आया उछाल, नोटों को छूने से डर रहे लोग

'कोरोना' के कहर से टूटा सोना बाज़ार, डिमांड में आई 75 फीसद गिरावट

 

Related News