नई दिल्ली: विश्व बाज़ार से मिले सकारात्मक संकेतों से गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई. अमेरिका और चीन में व्यापार युद्ध का असर कम होने से दुनिया भर के बाजारों में रिकवरी से बाजार को समर्थन मिला. सेंसेक्स 270.89 अंक यानी 0.82 फीसदी बढ़कर 33,289.96 पर और निफ्टी 100.05 अंक यानी 0.99 फीसदी चढ़कर 10,228.45 पर खुला. बता दें कि एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी दिख रही है.गुरूवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व में नीति निर्धारण समिति की दो दिवसीय बैठक कल बुधवार को शुरू हो चुकी है.वहीं दूसरी ओर व्यापार युद्ध की चिंता कम होने से अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आपको जानकारी दे दें कि कारोबार के चौथे दिन गुरुवार को सुबह 11 : 03 बजे सेंसेक्स 433 अंकों की तेज़ी के साथ 33453 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , वहीं निफ़्टी 134 अंकों की तेज़ी के साथ 10262 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. उधर, बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी रही. बीएसई 433 अंकों की तेज़ी के साथ 33453 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई 134 अंकों की तेज़ी के साथ 10262 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह भी देखें फ्लिपकार्ट को खरीदने के लिए बेताब दो कंपनियां दीपक कोचर को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा