खरीदारी से चमका बाज़ार, सेंसेक्स 331 और निफ़्टी 100 अंक बढ़कर बंद

मुंबई: मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगलकारी साबित हुआ है,  आज दिन का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 331 अंकों की तेजी के साथ 35144 पर और निफ्टी 100 अंकों की बढ़त लेकर 10582 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में शुमार 50 शेयरों में से 41 हरे निशान और 9 लाल निशान पर बंद हुए, इसके साथ ही निफ्टी के मिडकैप शेयर्स 0.53 फीसद और स्मॉलकैप 0.33 फीसद की मजबूती देखी गई.

आज फिर सोने-चांदी के दामों के आई भारी गिरावट, मांग में रही कमज़ोरी

आज के कारोबार में सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल मिला जुला रहा, निफ्टी ऑटो 0.83 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.03 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.87 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.33 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.77 फीसद की तेजी देखने को मिली,  वहीं निफ्टी फार्मा में 1.41 फीसद की और निफ्टी रियालिटी में 0.61 फीसद की गिरावट दर्ज की गई.

रेपो रेट को यथावत रख सकती है आरबीआई, बैंकों की बढ़ सकती है मुश्किलें

इससे पहले आज दिन में मंगलवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार का रुख नरम रहा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33 अंक (0.10%) चढ़कर 34846 पर खुला, लेकिन कुछ देर में ही लाल निशान में दिखाई देने लगा.  वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 30 अंक (0.29%) टूटकर 10451 पर खुला था.

खबरें और भी:-​

सॉफ्टबैंक कॉर्प लाएगा अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

सोमवार को गिरावट के बाद आज संभला बाजार, मिडकैप और स्मॉलकैप में दिखी रिकवरी

सावधान! दिल्ली में बिक रहा है नकली संक्रमित खून, गंवानी पड़ सकती है जान

Related News