नई दिल्ली: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पर शेयर बाजार में तेज रिकवरी दर्ज की गई है. दिन के 10 बजे सेंसेक्स 246 अंकों की तेजी के साथ 35507 अंक पर और निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 10683 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर में से 38 हरे निशान और 12 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसद की मजबूती पर पहुँच गया था. नितिन गडकरी का दावा, नए टोल ठेकों से सरकार को मिलेगा 10 हज़ार करोड़ से अधिक का राजस्व हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार ने खुलते ही बीते दिन की अपनी बढ़त गंवा दी थी. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 94 अंकों की तेजी के साथ 35355 पर पहुँच गया था. वहीं निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 10653 पर कारोबार कर रहा था. आज निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 34 हरे निशान, 15 लाल निशान और 1 बिना परिवर्तन के ट्रेड कर रहे हैं. वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.18 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अगर गरीबी को हटाना है तो विकास दर को उठाना होगा- अरुण जेटली उल्लेखनीय है कि बीते दिन सेंसेक्स 118 अंकों की तेजी के साथ 35260 पर और निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 10616 पर हुआ क्लोज हुआ था. वहीं अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.83 फीसद की तेजी के साथ 25289 पर, स्टैंडर्स एंड पुअर्स 1.06 फीसद की तेजी के साथ 2730 पर और नैस्डैक 1.72 फीसद की तेजी के साथ 7259 पर क्लोज हुआ था. मार्केट अपडेट:- आईडिया-वोडाफोन को बड़ा झटका, विलय के बाद मात्र तीन महीने में हुआ 4,973 करोड़ का नुकसान विवादों में नाम आने के बाद अशोक चावला ने दिया यस बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा IDBI बैंक को हुआ 3,602 करोड़ रुपये का घाटा, 8 तिमाही से लगातार हो रहा नुकसान