मुंबई: भारतीय बाजार में गिरावट का दौरा आज भी जारी रहा, आज बीएसई सेंसेक्स 759 अंकों की गिरावट के साथ छह महीने के निचले स्तर पर गिर गया और निफ्टी गुरुवार को 10,300 अंक से नीचे पहुँच गया. गुरुवार को वैश्विक बाज़ार में भारी बिकवाली के चलते भारतीय निवेशकों को नुकसान पहुंचा. विदेशी मुद्रा के लगातार बाहर जाने से भी भारतीय निवेशकों की समस्याएं बढ़ी हैं. अब नहीं सताएगा डेबिट—क्रेडिट कार्ड खोने का डर सेंसेक्स बुधवार को 34760 पर बंद हुआ था, जो आज 697 की गिरावट के साथ 34063 पर खुला, दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34325 के उच्चतम को छुआ, लेकिन बाजार में यह बुलंदी ज्यादा देर नहीं टिकी, एक समय तो बिकवाली के बोझ तले दबा बाजार लुढ़क कर 33723 के लो पर पर आ गया था, लेकिन इसके बड़ा थोड़ा संभलकर 34001 पर बंद हुआ. रिकॉर्ड निचले स्तर से सुधरा रुपया, 23 पैसे मजबूती के साथ 74.16 पर पहुंचा वहीं निफ़्टी 50 भी बुधवार को 10460 पर बंद हुआ था, जो आज 291 की गिरावट के साथ 10169 पर खुला, निफ़्टी ने आज 10335 के उच्च तक पहुंचा और 10138 के निम्न स्तर को छुआ और 225 की गिरावट के साथ 10234 पर बंद हुआ. बाज़ार में आज बैंकिंग, आईटी, धातु, ऑटो और पूंजीगत वस्तुओं के शेयर में भरी बिकवाली देखने को मिली, निवेशक मुनाफावसूली में लगे रहे. खबरें और भी:- त्रिपुरा सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 14.2 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा वेतन और पेंशन बाजार में मचा तहलका, 1000 अंक गिरा सेंसेक्स मोदी सरकार ने दिया तोहफा, दशहरे पर हवाई सफर हो सकता है सस्ता