शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है. आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 10:55 बजे गिरावट देखने को मिली. फ़िलहाल सेंसेक्स 16 अंकों की गिरावट के साथ 27865 पर कारोबार कर रहा है , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 10 अंकों की गिरावट देखी गई है. यह फ़िलहाल 8631 पर कारोबार कर रहा है.इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी मन्दी दिखी. बीएसई 234 अंकों की गिरावट के साथ 27868 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 8अंक की गिरावट के साथ 8632 पर कारोबार कर रहा था . आज सोमवार को जब कारोबार बन्द हुआ तो सेंसेक्स में गिरावट का दौर कायम रहा. सेंसेक्स 32 अंकों के साथ 27849 पर बन्द हुआ.जबकि निफ़्टी 8 अंकों के साथ 8632 पर बन्द हुआ. इसी तरह बीएसई 32 अंक गिरकर 27849 पर बन्द हुआ.वहीं एनएसई 8 अंक गिरकर 8632 पर बन्द हुआ.