तीसरे दिन बाज़ार सुधरा, सेंसेक्स-निफ़्टी में तेज़ी

नई दिल्ली : वैश्विक बाज़ार की हालत सुधरने के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 367 अंक की बढ़त के साथ 34,563 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी 109 अंक चढ़कर 10,607 अंकों पर रहा. ज्ञात है कि आम बजट के बाद पिछले तीन दिनों तक शेयर बाजार में भारी गिरावट रही. मंगलवार को सेंसेक्स 1274 अंक तक टूट गया इस कारण निवेशकों के करीब 8 लाख करोड़ रुपए डूब गए.

बता दें कि शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है.इसमें बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स शामिल हैं.वहीं आज बुधवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 64.12 के स्तर पर खुला. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में बड़ी गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 64.24 के स्तर पर बंद हुआ था.

आपको बता दें कि बुधवार को सुबह 10 :07 बजे सेंसेक्स 112 अंकों की तेज़ी के साथ 340308 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 50 अंकों की तेज़ी के साथ 10549 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी रही. बीएसई 112 अंकों की तेज़ी के साथ 340308 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,जबकि एनएसई 50 अंकों की तेज़ी के साथ 10549 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

माल्या के कर्ज मामले में गोलमोल ज़वाब

ईंधन को जीएसटी में लाने के पक्ष में नहीं प्रदेश

 

Related News