मुंबई: शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है. हालांकि बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी और शुरुआती कारोबार में बाजार में कमजोरी थी, किन्तु दिन चढ़ते-चढ़ते बाजार तेजी के हरे निशान में आ गया. आज के कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 223.51 अंक यानी 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 32,424.10 पर जाकर क्लोज हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी फिफ्टी 90.20 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 9580 पर जाकर क्लोज हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयरों में मजबूती रही और 14 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में आज बेहद तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 127.45 अंक यानी 0.66 फीसदी की मजबूती के साथ 19297 पर जाकर बंद हुआ है. निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में IOC 7.46 फीसदी, विप्रो 6.30 फीसदी ऊपर रहे. ONGC में 5.14 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. कोल इंडिया में 5.04 फीसदी का उछाल रहा और डॉ रेड्डीज लैब्स में 4.43 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. निफ्टी के गिरने वाले शयरों को देखें तो एक्सिस बैंक 2.31 फीसदी नीचे रहा है. भारती एयरटेल 2.28 फीसदी गिरा है. अदानी पोर्ट्स में 1.45 फीसदी की गिरावट रही और टीसीएस में 1.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं टाइटन में 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. कोरोना की दवा की मात्रा को लेकर ICMR ने WHO को लिखा पत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नियुक्त किए परिसीमन सदस्य इस पड़ोसी मुल्क को कोरोना संकट में भारत से भेजे गए कृषि उत्पाद