सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुले बाज़ार, बैंक के शेयर्स में दिखी मजबूती

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार के लिए ये पूरा सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इस हफ्ते बाजार में जितनी अधिक तेजी आई है, उससे कहीं ज्यादा गिरावट भी देखने को मिली है. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स का आगाज़ 500 अंक जबकि निफ्टी 150 अंक तक की बढ़त के साथ हुई. इस दौरान सेंसेक्स 32 हजार अंक के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 9300 अंक के पार ट्रेड करता नज़र आया.

बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 31,362.87 अंक के दिन के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में 242.37 अंक या 0.76 फीसद की गिरावट से 31,443.38 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 71.85 अंक या 0.78 फीसद टूटकर 9,199.05 अंक पर रहा. प्रारंभिक कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. टॉप गेनर्स शेयरों में इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक का नाम रहा. 

वहीं बढ़त वाले शेयरों में एचयूएल, सनफार्मा, एयरटेल और रिलायंस रहे. लाल निशान में पावरग्रिड, एचसीएल, एनटीपीसी के शेयर कारोबार करते देखे गए. आपको बता दें कि बुधवार को छोड़ मंगलवार और सोमवार को शेयर बाजार में सुस्ती रही. बुधवार को सेंसेक्स 232.24 अंक यानी 0.74 फीसद ऊंचा रहकर 31,685.75 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 65.30 अंक यानी 0.71 फीसद कि मजबूती के साथ  9,270.90 अंक पर रहा. 

सरकार दे रही सबसे सस्ता सोना खरीदने का मौका ! सोमवार से शुरू हो रही है ये स्कीम

इस बड़ी कंपनी ने Reliance Jio में लगाए करोड़ों रुपए, एक हफ्ते में तीसरा बड़ा निवेश

पाकिस्तान में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटे, वहीं भारत में इससे सरकारी खजाने भरने की कवायद

 

Related News