16 अंकों की तेज़ी के साथ सेंसेक्स हुआ बंद

नई दिल्ली : वैश्विक बाज़ारों से मिले संकेतों से आज मंगलवार को शेयर बाजार में मिले -जुले असर के साथ सेंसेक्स 16 अंकों की मजबूती के साथ 35176 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ़्टी निफ्टी 21 अंक गिरकर 10718 के भाव पर बंद हुआ.

आपको जानकारी दे दें कि आज सुबह बाजार की शुरूआत अच्छी बढ़त के साथ हुई थी. वहीं, कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 200 अंककी मजबूती के साथ 35357 के स्तर पर पहुंच गया था वहीं, निफ्टी भी 10800 के करीब पहुंच गया. लेकिन बाद में सेंसेक्स में 281 अंककी गिरावट देखी गई.ऑटो, फार्मा, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली .उधर आज सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 66.75 प्रति डॉलर के भाव पर खुला.

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को जब कारोबार बंद हुए तो सेंसेक्स 16 अंकों की मजबूती के साथ 35176 के स्तर पर बंद हुआ , जबकि निफ़्टी 21 अंक गिरकर 10718 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी उतार -चढ़ाव देखा गया. बीएसई 16 अंकों की मजबूती के साथ10718 के स्तर पर बंद हुआ , वहीं एनएसई 21 अंक गिरकर 10718 के स्तर पर बंद हुआ .

यह भी देखें

एलपीजी सिलेंडर हुए सस्ते

उड़ान के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी को मंजूरी

 

Related News