दिसंबर के पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत में सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्‍छी तेजी रही है । खबर लिखे जाते समय बीएसई का सेंसेक्‍स 170.10 अंकों के उछाल के साथ 40,963.91 पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा , एनएसई का निफ्टी भी 38.95 अंकों की तेजी के साथ 12,095 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में मौजूद कंपनियों में से 21 हरे निशान में और 28 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा , सेंसेक्‍स में शामिल 30 कंपनियों में से 14 बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए और 16 कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थीं। शुरुआती कारोबार में एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर 7.33 फीसद की बढ़त के साथ 474.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार, ग्रासिम में 4.17 फीसद, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में 3.51 फीसद, ZEEL में 2.15 फीसद और भारती इन्‍फ्राटेल में 1.92 फीसद की बढ़त देखी गई। निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई उनमें टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स और डॉ. रेड्डीज शामिल हैं। सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो बैंक और मीडिया इंडेक्‍स को छोड़कर बाकी सभी सेक्‍टोरल इंडेक्‍स लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। निफ्ठी मीडिया में सबसे अधिक 0.75 फीसद की तेजी देखी गई। इसके अलावा , निफ्टी पीएसयू बैंक 0.46 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.22 फीसद और निफ्टी बैंक 0.21 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। रुपये का हाल : सोमवार को रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 71.78 के स्तर पर खुला। इसके अलावा , बीते कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 71.74 के स्तर पर बंद हुआ था। कपिल सिब्बल ने किया खुलासा, बताया टेलीकॉम सेक्टर पर क्यों है 8 लाख करोड़ का कर्ज आज से बढ़ रहे है LPG सिलेंडर के भाव, जानिये क्या रहेगा दाम मारुति सुजुकी की बिक्री में आयी 1 . 9 फीसदी की गिरावट