अगर आप लगातार किसी समस्या का सामना कर रहे है तो इसका कारण आपके घर का गलत वास्तु हो सकता हैं. घर में वास्तुदोष होने से आपके साथ साथ आपके परिवार के सदस्यों को भी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता हैं. अगर आप भी ऐसे ही किसी वास्तु दोष का सामना कर रहे है तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखकर इन दोषों से मुक्ति पा सकते हैं. 1-अपने घर की छत पर कोई भी फालतू का सामान ना रखे . 2-कभी भी रसोई के सामने बाथरूम का गेट ना बनवाये.और अगर है भी तो उन दोनों के बीच में कपड़े का पर्दा डाल दें. 2-अगर आपके घर या दुकान की खिड़की-दरवाजे खुलने के समय बहुत ज़ोर से आवाज करते हों तो फ़ौरन उन्हें बदल दे. क्योकि खिड़की दरवाजो से आने वाली आवाजे भी वास्तु दोष का कारन बन सकती है. 3-अपने घर के मुख्य द्वार के पास पेड़ पौधा रखें, घर या दुकान के बाहर सुंदर और खुशबूदार पौधे लगाने से इससे नकरात्मक ऊर्जा में कमी आती है. पान का पत्ता करेगा आपकी धन की कमी को दूर जानिए कैसे आयी गंगा स्वर्ग से धरती पर चाँद की पूजा से होती है धन की कमी दूर