बाघ ने 18 वर्षीय युवती पर किया हमला, वन अमले के खिलाफ ग्रामीणों का भड़का गुस्सा

सिवनी: पेंच राष्ट्रीय उद्यान के खवासा बफर के वनग्राम खंबा में बाघ ने एक युवती पर हमला कर दिया.  इस दौरान बाघ के हमले से खंबा गांव निवासी युवती नीलकली पिता पतिराम परते (18) की मौत के कारण ग्रामीणों में वन अमले के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है.

वहीं सूचना पर कुरई थाना पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि घर के पिछले हिस्से की बाड़ी की ओर गई युवती का बाघ ने शिकार किया है. बाद में बाघ युवती को जंगल घसीटकर ले गया.

बता दें की परिजनों व ग्रामीणों के शोर मचाने पर शव को मौके पर ही छोड़कर बाघ जंगल लौट गया. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खेत से लगे जंगल में नाले के पास युवती महुआ बीनने गई थी. इसी दरमियान संभवत: नाले के पास पहुंचे बाघ ने युवती पर हमला कर दिया.

कोरोना से मुक्ति के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनता से की ये अपील

तबलीगी जमात के छुपे हुए लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी चेतावनी

एमपी : इस वजह से सात डॉक्टर और तीन नर्सों के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज

Related News