ओडिशा: इस साल लोगों के लिए शुरू से ही बारिश कम होने के आसार दिखाई पड़ रहे थे, और हुआ भी कुछ ऐसा ही दरअसल इस साल मानसून ने सभी को सताया है और बारिश कम होने से किसान भाईयों के चेहरे भी मायूस हो गए थे। वैसे तो कहा जाए तो पूरे साल बारिश का दौर चलता रहा है। लेकिन रूक रूक कर हुई इस बारिश ने किसी को राहत की सांस नहीं लेनी दी है। मानसूनी महीने का यह अब अंतिम क्षण चल रहा है, 30 सितंबर को इस साल का आखिरी मानसूनी दिन होगा। इस साल में कितनी बारिश हुई है यह अब इन दिनों में होने वाली बारिश से ही अनुमान लगाया जा सकेगा। जहां तक माना जाता है कि सितंबर के माह में तूफान नहीं आता है और इस तरह का तूफान आया है तो इसे बारिश का अधिक मात्रा में आना बताया जा रहा है। इस तरह बढ़ रहे इस तूफान से देश के छत्तीसगढ़ राज्य में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है, इसके बाद उत्तर पश्चिम और दक्षिणी राजस्थान और गुजरात से होते हुए यह अब मध्यप्रदेश में भी दस्तक दे सकता है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं, साथ ही देश के कई इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। खबरें और भी मौसम विभाग की चेतावनी, 12 राज्यों में भारी बारिश के आसार ओडिशा में आया चक्रवाती तूफ़ान, कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी ओडिशा की पहली ट्रांसजेंडर अफसर ऐश्वर्या प्रधान ने लिया शादी का फैसला