सेरेना विलियम्स : अपने करियर में जीत चुकी है 23 ग्रैंड स्लेम खिताब, आज मना रही है अपना जन्मदिन

दुनिया मे नंबर एक टेनिस प्लेयर रह चुकी सेरेना विलियम्स का गुरूवार को 38वां जन्मदिन है.एकल में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने वाली सेरेना को उम्मीद है कि वे स्टेफी ग्रॉफ (22) और मार्गेट कोर्ट (24) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रहेंगी. आज उनके जन्मदिन के दिन उनके करियर से जुड़ी जानकारी आपको बताने जा रहे है. 

विराट को इस दिग्गज खिलाड़ी की कमी खलती है मैदान पर, रोहित शर्मा से मांगी मदद

अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2015 में तीन प्रमुख खिताब जीतने वाली सेरेना को भले ही साल के आखिर ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में हार का सामना करना पडा़ हो, लेकिन टेनिस का सिरमौर बनने के लिए उनका इस खेल के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत सभी के लिए मिसाल है. 

बीसीसीआई चुनाव 22 की जगह 23 अक्टूबर को होंगे, ये हैं कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सेरेना ने अब तक 13 युगल सहित कुल 34 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है. बर्थडे गर्ल सेरेना ने सोशल साइट्स ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए 38वें साल में प्रवेश का स्वागत किया है. वहीं उनकी दोस्त और दिग्गज टेनिस प्लेयर कैलोरिन वोज्नियाकी ने भी सोशल साइट्स ट्विटर पर सेरेना को 38वें जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही इस मौके पर उनके फैंस की तरफ से भी आभार प्रकट किया गया है.

कभी इस खिलाड़ी के पास जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब देश के लिए जीता मेडल

Laver Cup : इस दिग्गज खिलाड़ी के कोच बने राफेल नडाल और रोजर फेडरर

इस खिलाड़ी को कभी लेट पहुंचने पर देना पड़ा था जुर्माना, अब जीता मेडल

Related News