इन खिलाड़ियों ने जीता पहला युगल मुकाबला

दुनिया की 2 पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ियों सेरेना विलियम्स और कैरोलिना वोज्नियाकी ने पहली बार जोड़ी बनाकर खेलते हुए जीत के साथ आगाज किया. जंहा 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना और कैरोलिना ने एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में जापान की नाओ हिबिनो और मिकोतो निनोमिया को 6-2, 6-4 से पराजित किया. यह मैच ऐतिहासिक और मार्मिक था. वहीं इन दोनों ने मिलकर 24 ग्रैंड स्लैम और 102 डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते हैं. सेरेना ने इसके अलावा 23 युगल खिताब भी हासिल किए हैं जिसमें 13 ग्रैंडस्लैम भी हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ मिलकर तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक भी जीते हैं.

मिली जानकारी लके अनुसार सेरेना ने वर्ष 2015 के बाद वीनस के अलावा किसी अन्य के साथ युगल नहीं खेला था. वहीं डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में तो वह 2002 के बाद पहली बार वीनस को छोड़कर किसी अन्य खिलाड़ी के साथ युगल मुकाबले में उतरीं थी. जंहा वोज्नियाकी का यह पिछले तीन साल में पहला युगल मैच था.

वहीं इस बात पर भी गौर फ़रमाया गया है कि यह भी उल्लेखनीय है कि वोज्नियाकी दुनिया की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई जिन्होंने दोनों विलियम्स बहनों के साथ युगल में जोड़ी बनाई. इससे पहले वोज्नियाकी 2008 में वीनस के साथ युगल खेल चुकी हैं और दोनों ने खिताब भी जीता. जंहा इन दोनों की दिली इच्छा थी कि वे युगल में जोड़ी बनाएं और सोमवार को उनकी यह तमन्ना पूरी हो गईं. वे बहुत अच्छी सहेलियां भी हैं.

इरफ़ान पठान ने की चार दिन के टेस्ट मुकाबले की वकालत, दी ये दलील

मैदान पर डांस करते नज़र आए हरभजन और इरफ़ान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

INDvSL: कैसा होगा इंदौर का माहौल, गुवाहाटी में बारिश से बिगड़ा मैच

Related News