नई दिल्ली: कोरोना के लिए वैक्सीन तैयार कर रही फॉर्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के फाउंडर सायरस पूनावाला अपने पारसी समुदाय के लिए 60 हजार वैक्सीन रिज़र्व रखने के लिए सहमत हो गए हैं. कोरोना की वैक्सीन अभी ट्रायल से गुजर रही है और लैब में इस पर निरंतर टेस्टिंग हो रही है. एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए बॉम्बे पारसी पंचायत के चेयरमैन दिनशॉ मेहता और अदार पूनावाला ने इस बात की पुष्टि की है कि यदि सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना का वैक्सीन बनाने में कामयाब होती है तो इसके 60 हजार डोज पारसी समुदाय के लिए रिज़र्व रखे जाएंगे. बता दें कि अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO हैं. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन निर्मित कर रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी बड़े पैमाने पर इस वैक्सीन का उत्पादन करने जा रही है. पूनावाला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कंपनी दिसंबर तक ऑक्सफोर्ड वैक्सीन Covishield की 300-400 मिलियन डोज बना लेगी. उन्होंने कहा कि भारत में इस वैक्सीन का मूल्य 1 हजार रुपये के लगभग होगा. आपको बता दें कि बॉम्बे पारसी पंचायत के चेयरमैन दिनशॉ मेहता ने सायरस पूनावाला से गुजारिश करते हुए कहा था कि इस वैक्सीन के पहले कुछ डोज पारसी समुदाय के लिए आरक्षित किए जाएं. दिनशॉ मेहता की इस अपील को सायरस पूनावाला ने स्वीकार कर लिया हैं. हरे निशान में खुलने के बाद टूटा शेयर बाजार, रिलायंस के शेयरों में तेजी बरक़रार डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, पेट्रोल के भी दाम स्थिर ब्याज दरें कम कर सकता है RBI, 0.25 फीसदी की कटौती संभव