सानिया मिर्ज़ा ने चोरी किया टेक्स, मामला दर्ज

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की मुसीबत है कि थमने का नाम नही ले रही है. जी हां इस बार सानिया को सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स भुगतान नहीं करने के मामले में एक नोटिस भेजा है.

बताया जा रहा है कि सानिया मिर्जा द्वारा समय पर टेक्स न भरने पर सेवाकर विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा है. इस नोटिस को हैदराबाद में प्रधान आयुक्त, सेवाकर कार्यालय द्वारा 6 फरवरी को इस टेनिस स्टार के समक्ष समन जारी किया है और उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया. सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि सानिया के खिलाफ 20 लाख रुपए के टैक्स चोरी का मामला बना है.

सानिया को भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर, भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है. मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या. और दस्तावेज हैं.

अगर रणवीर के कंडोम बॉक्स से कुछ बच जाएं तो प्लीज उसे रणबीर को दे दो....

ऑस्ट्रेलिया ओपन : सानिया-इवान की जोड़ी फाइनल डबल्स से बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया और रोहन दो भारतीय टेनिस खिलाडी होंगे आमने सामने

 

Related News