दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला मुख्यालय के पोलेटेक्नीक कालेज परिसर में आयोजित दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया, जिसको केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता मंत्री डॉ.विरेन्द्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहां की आज देश भर में एक साथ 67 स्थानों पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, केलिपर्स वितरण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मैं झाबुआ आया हूं। आपने कहां की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केद्र सरकार का पहला ध्येय है कि दिव्यांगजनों की हर संभव मदद की जाये मानव सेवा ही माधव सेवा के समान है जिसके तहत केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे है। झाबुआ में आयोजित आज के दीव्यागंज षिविर में 2 करोड 79 लाख रू.मूल्य के 5231 सहायक उपकरणों का वितरण 2692 दिव्यांगजनों को किया गया, जिसके तहत मोटराइज्ड ट्राईसिकल 87, ट्राईसिकल 959, फोल्डिंग व्हिलचेयर 569, सीपी चेयर 13, बैसाखी 1388, वांकिगस्टीक 514, ब्रेलकिट 04, रोलेटर 16, कान की मशीन 336, एमएस आईडी किट 214, स्मार्ट केन 101, स्मार्टफोन 08, सेलफोन 23, ब्रेल केन 12, एडिएल किट 269, कृत्रिम अंग एवं केलिपर्स 687, डेजी प्लेयर 11 दिव्यागों को वितरीत किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ.विरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया तथा इस अवसर परआपने कन्या पूजन भी किया। इस अवसर पर रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामर, झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष संगीता, रानापुर जनपद अध्यक्ष श्रीमति भानु भूरिया, कलेक्टर श्रीमति रजनीसिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता मंत्रालय के सचिव व उपसचिव तथा जनप्रतिनिधिगिण, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। धोती बांधकर क्रिकेट मैदान में उतरे साधु-संत, देखकर हर कोई रह गया हैरान MP में हावी हुई जातिगत राजनीति, करणी सेना पर भड़के OBC डबरा में हो रहा प्रदेश के सबसे बड़े मंदिर का निर्माण