गाजा : इज़राइली सेना और फलस्तीनियों के बीच भड़की हिंसा, गोलीबारी में 7 की मौत

गाजा सिटी. पिछले कई सालों से भीषण आतंकवाद और गृह हिंसा से जूझ रहे दो पड़ोसी देश गाजा और इसराइल में सरकार और पड़ोसी देशो की लाख कोशिशों के बावजूद हालत सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे है. आये दिन इन दोनों देशो में कोई न कोई आतंकी घटना घटित होते ही रहती है और इसके साथ ही हर कुछ दिनों के अंतराल पर यहाँ पर आंतरिक आपदा भी घटित होते ही रहती है.

अमेरिका में बनी ग्लूकोमा के लिए खास डिवाइस, दृष्टि बनाए रखने में करेगी मदद

इस कड़ी में आज गाजा में ऐसी ही एक और घटना घटित हुई है जिसमे यहाँ पर दो पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हो गई. इस गोलीबारी में 7 लोगों की  मौत हो गई है तो वहीँ दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है. दरअसल गाजा की राजधानी गाजा सिटी के समीप  इस्राइली सेना एक सैन्य अभियान चला रही है इस अभियान के तहत सेना गाजा में चुप कर बैठे फलस्तीनियों को ढूंढ़ कर उन्हें उनके देश वापस भिजवाएं की कोशिश कर रही है. 

बांग्लादेश से रोहिंग्या मुस्लिम जाएंगे म्यांमार

 

सेना के इस अभियान के दौरान कल रात (रविवार) करीब दस बजे जब गाजा की सेना गाजा सिटी के पास फलस्तीनियों के एक अड्डे पर पहुंची तो फलस्तीनियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इसके बाद  इज़राइली सेना ने भी जावाभि करवाई के तौर पर गोलिया बरसाई और दोनों ओर से भीषण गोलीबारी की जाने लगी. इस घटना में अभी तक दोनों ओर के कुल सात लोगों की मौत हो गई है तो वहीँ कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है. 

ख़बरें और भी 

भारत-मोरक्को के बीच महत्वपूर्ण समझौता, आपराधिक और कानूनी मामलों में करेंगे एक दूसरे की मदद

सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

अफगानिस्तान: काबुल में हुआ विस्फोट, लोग कर रहे थे प्रदर्शन

Related News