पाकिस्तान की कई सरकारी वेबसाईट्स की गई हैक

नईदिल्ली। भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की लगभग 30 सरकारी वेबसाईट्स को हैक किया है। इन हैकर्स ने पाकिस्तान की महत्वपूर्ण वेबसाईट्स को हैक किया है। जिसमें रक्षामंत्रालय, रेलवे जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल है। वेबसाईट हैक करने वालों में हैकर समूह lulzsec india  ने इस हैकिंग की जिम्मेदारी ली है। हैकर्स से बचने के लिए पाकिस्तान ने सर्वर डाउन कर दिया है। जिससे हैकिंग के चलते आवश्यक डेटा लीक न हो।

इन वेबसाईट्स में लगभग 30 सरकारी वेबसाईट हैं। जिन्हें हैक किया गया है। पाकिस्तान की करीब 200 वेबसाईट्स को हैक किया गया। जिसमें अधिकांशतः सरकार से संबंधित हैं। इसे लेकर मल्लु साइबर सोलजर्स नामक हैकर समूह सक्रिय है। उसका कहना है कि वेबसाईट हैकिंग के प्रयास में रेंजमवेयर अटैक भी शामिल हैं।

हैकर्स ने वेबसाईट हैक करते हुए अपने पेज पर लिखा इस बार पाकिस्तान के लिए स्वाधीनता दिवस यादगार होगा। हमने करीब 2 हजार से अधिक वेबसाईट हैक की हैं। पाकिस्तान को लेकर हैकर्स ने कहा कि पाकिस्तान वह देश है जो कि भारत में आतंकवाद को बढ़ा रहा है और अराजकता का वातावरण पैदा कर रहा है। ऐसे में इसकी वेबसाईट्स को हैक किया गया है।

श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई 138 रनो पर 6 विकेट खो दिए

पाकिस्तानी जनता को आजादी की मुबारकबाद, ऋषि कपूर

Robinhood Army: इस स्वतंत्रता दिवस पर भारत-पाकिस्तान में 10 लाख भूखे लोगों को खाना खिलाएगी

 

Related News