फिर शर्मशार हुई AAP, एक बड़े नेता पर लगा यौन शोषण का आरोप

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी पर इन दिनों चौतरफा हमले हो रहे हैं. पहले ही मंत्री संदीप के सेक्स स्केंडल में फंसी पार्टी पर पैसे लेकर पंजाब में टिकट देने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन आप पार्टी को एक बार फिर शर्मनाक स्थिति से गुजरना पड़ा है. अब आप पार्टी के पर्यवेक्षक पर नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पार्टी नेता पर ये गंभीर आरोप सुनाम के यूथ विंग के प्रधान रविंदर ढिल्लों ने लगाए हैं.

यह आरोप मंगलवार को चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट नेता रविन्द्र सिंह ने लगाते हुए दावा किया कि संगरूर लोकसभा क्षेत्र में एक साल पहले जुलाई में पर्यवेक्षक बनकर आए विजय सिंह चौहान ने अपनी नौकरानी का शोषण किया है. उन्होंने तो यह भी आरोप लगाया कि जब वरिष्ठ नेता को इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने पीड़िता को एक लाख रुपये देकर मामला दबा दिया. एक महिला पार्टी कार्यकर्ता की पीड़िता और उसके पति के साथ फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो भी उनके पास है. इसके अलावा विजय सिंह चौहान पर चारित्रिक आरोप के साथ ही आर्थिक आरोप भी लगाया है.

रविन्द्र सिंह ने कहा कि संगरूर के सुनाम विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह ने पैसे लेकर अमन अरोड़ा को टिकट दिलाया है. इस बारे में जब पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह से जब इस नौकरानी से यौन शोषण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी को इस बारे में ना तो कोई शिकायत दी गई है और ना ही उनको इस तरह के आरोपों की जानकारी है. अगर ऐसी कोई बात सबूतों के साथ सामने आएगी तो पार्टी इन आरोपों की जांच करके जरूर कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि पंजाब में टिकटों के बदले महिलाओं के शोषण के आरोप पार्टी पर पहले भी लग चुके हैं. दिल्ली के विधायक कर्नल देवेंद्र सेहरावत भी लगा चुके हैं और पंजाब के पूर्व कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर भी टिकट के लिए पैसे लेने का आरोप लगा था. अब एक के बाद एक पंजाब के हर इलाके से नेता इस तरह के आरोपों के साथ सामने आने से पार्टी की मुसीबतें तो बड़ी ही है पंजाब के विधान सभा चुनाव पर भी असर पड़ने की आशंका है.

आप पार्टी को अपने ही विधायकों और नेताओं से खतरा, एक दूसरे पर...

घुग्गी को बनाया AAP पंजाब इकाई का संयोजक

86 पदाधिकारियों ने 'AAP' पार्टी को कहा अलविदा

Related News