छाया है फ्लेयर्ड जींस का क्रेज

सभी लड़कियों को जींस पहनना बहुत पसंद होता है. जींस कैजुअल और फॉर्मल  ओकेजन में पहनने के लिए बेस्ट आउटफिट है. जींस पहनने से लड़कियों को कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश लुक मिलता है. जींस किसी भी लड़की की पर्सनालिटी में निखार लाती है. वैसे तो मार्केट में जींस के बहुत सारे स्टाइल मिल जाएंगे, पर आजकल फ्लेयर्ड जींस का फैशन बहुत ट्रेंड में चल रहा है. फ्लेयर्ड जीन्स को स्टाइलिश जींस भी कहा जाता है. ये घुटनों तक फिटिंग और नीचे से  खुली और बेल बॉटम स्टाइल में होती है. जो बोहेमियन लुक देती है. समय के साथ फ्लेयर्ड जींस का स्टाइल थोड़ा बदल गया है. यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि आप फ्लेयर्ड जींस को केवल डेनिम फैब्रिक में ही कैरी करें. आप इसे पैच वर्क, कलरफुल एंब्रॉयडरी वर्क, पोल्का और स्ट्राइप स्टाइल मैं भी पहन सकती हैं. इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा. 

1- अगर आप कैजुअल टी-शर्ट पहन रहे हैं तो इसके साथ बेल बॉटम स्टाइल फ्लेयर्ड जींस कैरी करें. 

2- आप डबल पैटर्न वाली शर्ट के साथ फ्लेयर्ड जींस पहन सकती हैं. 

3- अगर आप वाइट शर्ट के साथ फ्लेयरड जींस पहनती हैं तो इससे आपको खूबसूरत और स्टाइलिश लुक मिलेगा. 

4- ब्लैक ब्लेजर के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड जींस पहनने से आपकी खूबसूरती में निखार आएगा. 

5- अगर आप पैच वर्क डेनिम फ्लेयर्ड जींस पहनती हैं तो इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे.

 

रियल फैशनिस्टा दिखने के लिए जाह्नवी के इस वेस्टर्न लुक से लें आइडियास

शादी के फंक्शन में कूल लुक पाने के लिए जींस के साथ कैरी करें कुर्ता

डिफरेंट और स्टाइलिश लुक पाने के लिए इन तरीकों से कैरी करें क्रॉप टॉप

Related News